यदि बुजुर्ग आपके साथ रहते है तो – औरों के कहने पर ध्यान न दें!

Big family party Free Vector

यदि बुजुर्ग आपके साथ रहते है तो——-औरों के कहने पर ध्यान न दें!
अगर आपके बुजुर्ग आपके साथ रहते हैं तो इसे ईश्वर का अनुपम आशीर्वाद समझें। यक़ीनन आप उनके साथ रहने के कारण बन्धन और यदा कदा परेशानी का सामना करते होंगे-तब भी आप blessed हैं , इसीलिये ईश्वर ने उन्हें आपके साथ रकखा है।


विचार करिये कई भाई बहन होते हुये आख़िरकार आपके साथ आपके बुज़ुर्गों का होना —- कुछ तो बात है।
आपको अकसर लोगों की नसीहतें मिलती होगी-ऐसा करो,ऐसा न करो,उनका ध्यान रकखो,उनकी care ,उन्हें किसी अच्छे डाक्टर को दिखाओ,लगता है उनकी care आजकल कुछ कम हो रही है,तुम लोग ध्यान क्यों नही देते हो?,थोड़ा ख़याल रकखा करो,उन्हें अकेला क्यों छोड़ते हो? वगैरह, वग़ैरह —-
अब ज़रा सोचिये कि वो साथ नही रहते,वो सेवा नही करते, उन्हें ये अधिकार किसने दिया?
आप उनकी बातों से न परेशान हों और न guilt में आयें,न दुखी हों और न उदास हो

क्योंकि सहारे के नाम पर बुज़ुर्गों के पास आप ही है, जिसे वो महसूस करते है, भले ही न कहें
डाक्टर को दिखाने ले जाना या घर बुला कर दिखाना आप ही तो करते हैं
उनकी दवा,फल और ज़रूरत की सभी वस्तुओं का ध्यान आप ही रखते हैं
उनकी ख़ुशी में ख़ुश और दुख में दुखी भी आप ही होते हैं
उनकी दवाइयों के नाम,उसकी खुराक की जानकारी, कब, कैसे और कितना देना है केवल आप जानते हैं
उनके कमरेसे कई तरह की smell आती है लेकिन आप उनके साथ वहीं बैठते हैं
उनके कपड़ों और बिस्तर से भी एक अजीब सी urine की smell आती है, लेकिन आप उनके कपड़े बदलवाने हें—————
तो ज़रा सोचिये किसने औरों को अधिकार दिया कि आपसे सवाल करें और आपकी जवाबदेही हो
आपका जवाब यही होना चाहिये———-


अल्लाह किसका नाम है,मल्लाह किसका नाम है, तूफ़ान किसका नाम है?
कश्ती में आ के देख

Leave A Comment